बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 अगस्त। बच्चों की लड़ाई में बलवा हुआ। हत्या का प्रयास करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में उपयोग हथियार जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी टेकराम निषाद लेवई भाटापारा ग्रामीण थाना रिपोर्ट में दर्ज कराई कि उसका बेटा यशवंत निषाद शाम को अपने दोस्त के साथ नकटा तालाब तरफ घूमने गया था, उसी तालाब में गांव का निखिल ढीमर भी गया था, लघुशंका लगने पर तालाब पार में लघुशंका किया तो निखिल ने मेरे सायकल में लघुशंका किया है कहकर यशवंत के पहने कपड़ा में लघुशंका कर दिया है, बताने पर शाम करीब 7 बजे परिवार के अन्य सदस्य पप्पू ढीमर के घर के पास गये तो गली में पप्पू ढीमर, टेकराम ढीमर खड़े थे, जिसे देखकर पप्पू को बोला-आपका बेटे निखिल ने मेरे बेटे के पहने कपड़ा में पेशाब किया है उसे समझा देना, बोलने पर पप्पू व टेकरामने तुम हम लोग को समझाने आये हो कहकर झगड़ा विवाद कर अश्लील गाली देने लगा, जिसे सुनकर हम लोग गाली-गलौज करने से मना किये तो उसके परिवार के चेतन ढीमर, केशव ढीमर,सोमू ढीमर, प्रदीप ढीमर सभी लोग घर से डण्डा ,कुल्हाडी, मछली काटने का लोहे का चापट लेकर आये और एक राय होकर मां बहन की गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर चेतन ढीमर , केशव ढीमर ने हाथ में रखे डण्डा से मेरे सिर में मारा, जिसे देखकर मेरे चाचा सत्तर निषाद, जोहन निषाद , विष्णु निषाद व भाई मोती निषाद, मोहित निषाद बीच बचाव करने आये तो सभी लोग हत्या करने की नीयत से डण्डा, कुल्हाडी, मछली काटने का लोहे का चापट से मारपीट कर सत्तर निषाद, मोती निषाद के सिर में प्राण घातक चोट पहुंचाया है।
रिपोर्ट पर आरोपी चेतन ढीमर, केशव ढीमर, सोमू ढीमर, टेकराम ढीमर, प्रदीप ढीमर, पप्पू ढीमर, निवासी लेवई थाना भाटापारा ग्रामीण के द्वारा अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है।


