बलौदा बाजार

हथियार दिखाकर मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
25-Aug-2023 7:54 PM
हथियार दिखाकर मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 25 अगस्त। शहर पुलिस ने धारदार हथियार दिखाकर मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी मोहम्मद मंसूर व मोहम्मद इस्लाम पर धारदार हथियार लहराकर गाली गलौज और मारपीट कर सिर,आंख और हाथ में चोट पहुंचाने वाले के जुर्म में आरोपी सागर धीवर, एप्पी यादव, चंदन धीवर नयापारा वार्ड गोपाल गौशाला के पीछे, ऋषभ राठौर शक्ति वार्ड नगरपालिका के पीछे, रोहित राठौर शक्ति वार्ड भाटापारा तथा अन्य दो साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर पुलिस ने प्रकरण में आरोपी रोहित राठौर निवासी गुरुनानक वार्ड को पकड़ा व उसके पास से एक लोहे का धारदार बटनदार चाकू को जब्त किया। आरोपी को धारा 294, 323, 506, 307, 147, 148, 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट