बलौदा बाजार

चोरी की वारदातें बढ़ी, घर-दुपहिया सभी निशाने पर
25-Aug-2023 2:43 PM
चोरी की वारदातें बढ़ी, घर-दुपहिया सभी निशाने पर

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 अगस्त।
जिला में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। अज्ञात चोरों द्वारा दोपहिया, कृषि पंप के अलावा सूने घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। 

सब्जी खरीदने गए व्यक्ति की बाइक पार थाना सुहेला अंतर्गत प्रार्थी हेमंत कुमार यादव ने अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेखनीय है कि वह 12 अगस्त को अपनी बाइक क्रमांक सीजी 04 एल पी 5237 सुहेला साप्ताहिक बाजार के दौरान रखकर शाम 5 बजे सब्जी खरीदने गए हुए था, करीब 5.30 बजे वापस लौटने पर बाइक नदारद थी, परिचितों व आसपास के ग्रामों में तलाश करने के बाद बाइक चोरी की शिकायत 21 अगस्त को दर्ज कराया गया।

कसडोल अस्पताल के पार्किंग से बाइक पार 

प्रार्थी ज्ञान काटले निवासी ग्राम बेलहा ने कसडोल थाना में शिकायत दर्ज कराया है कि वह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 11 एएफ 64 76 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के समक्ष रखकर अस्पताल के अंदर गया हुआ था बाहर निकलने पर मोटरसाइकिल गायब थी। जिसे अज्ञात चोरों ने प्राप्त कर लिया शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है। 

वहीं एक अन्य मामले में प्रार्थी भूपेंद्र जायसवाल ने अपनी वहां से डीजल चोरी होने की शिकायत थाना कसडोल में दर्ज कराई है दर्ज शिकायत उल्लेख है कि वह वाहन क्रमांक सीजी 22 के 2707 को लेकर न्यू को सीमेंट प्लांट से सीमेंट लोड कर झारखंड के लिए 22 अगस्त को रवाना हुआ था। इसी बीच ग्राम सेल के बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय के सामने विश्राम के लिए उसने रात्रि करीब 2:00 बजे अपनी वहां खड़ा किया था। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाहन के डीजल टंकी का ढक्कन तोडक़र करीब 350 लीटर डीजल कीमत 33586 रुपए चोरी कर लिया गया।

सूने मकान से वाहन व नगद पार

प्रार्थी संजय अग्रवाल ने थाना पलारी में अपने घर में अज्ञात चोरों द्वारा समान व नगद चोरी करने की शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें उल्लेख है कि वह वर्तमान में रायपुर में निवास रथ है ग्राम दतान थाना पलारी में उसका पैतृक निवास है। उसके निवास 20 से 23 अगस्त के मध्य अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोडक़र मकान में रखा गैस सिलेंडर टीवी के अलावा अलमारी का ताला तोडक़र नगद 5000 समेत 17000 रुपए की चोरी कर लिया गया।

घर का ताला तोडक़र 1.42 लाख की चोरी 

थाना सिमगा अंतर्गत एक मामले में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोडक़र वहां रखे सामान व नगद सहित 1.42 लख रुपए चोरी कर लिया गया जिसकी शिकायत प्रार्थी मंजूलता शर्मा ने थाना में दर्ज कराया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपनी पुत्री के साथ कर्मचारी कॉलोनी सिमगा में निवासरत हंै। 19 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे वह घर का ताला बंद कर पारिवारिक कार्य वर्ष भिलाई गई हुई थी। 31 अगस्त को शाम 7 बजे वापस लौटने पर मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ पाया कमरे में जाकर देखने पर सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। तथा अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था जांच करने पर अलमारी में रखा सोने का हार, झुमका, चांदी का करधन एक-एक नाग, चांदी की पायल 5 जोड़ी, चांदी कटोरी दो नाग, सिक्का 18 नग कीमत 90000 रुपए एवं नगद 52000 गायब था। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस द्वारा भादवी की धारा 457 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।

खेत से पंप पार

प्रार्थी आलोक बघेल 48 वर्ष ग्राम सकरी ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया कि ग्राम में अन्नपूर्णा बीज प्रशासस्करण समूह का सक्रिय बड़े तालाब के पास प्रमाणित बीज बनाने का लघु उद्योग स्थित है यहां धान का प्रमाणित बीज बनाने हेतु 5 एचपी का विद्युत मोटर कीमत 15000 मशीन में लगा हुआ था जिससे 18 से 23 अगस्त के मध्य अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया शिकायत पर भादवि की धारा 480 157 पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट