बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 21 अगस्त। एमटी, एसपीएस, बीसी व मितानीन बहनें वास्तव में मानवता की सेवा करती है। आप लोग ने छत्तीसगढ़ में जो कार्य किया है वह अतुलनीय है। यह मानवता की सेवा की मिसाल है। आप लोग जो कार्य करते हैं, कोई अन्य नहीं कर सकता। यह बात उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक शिवरतन शर्मा ने की। मौका था भाटापारा के नगर भवन में आयोजित सम्मान एवं आभार कार्यक्रम का।
विधायक शिवरतन शर्मा जैसे ही इस कार्यक्रम में पहुंचे विकासखण्ड के कोने-कोने से बड़ी संख्या में आए एमटी, एसपीएस, बीसी व मितानीनों ने ताली बजाकर विधायक का आभार व्यक्त किया और खुशी जाहिर की। आभार सम्मेलन में सभी ने विधायक को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।
विधायक शर्मा का आभार प्रकट करते हुए इन सभी की ओर से इनके प्रतिनिधियों ने कहा कि विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा हमें हर सम्भव सहायता दी जाती है,जब भी हम किसी समस्या को लेकर इनके पास जाते है विधायक शर्मा जी द्वारा उसका तुरंत ही निराकरण किया जाता है,आज भाटापारा में बन रहे भवन के लिए हम सभी उनका आभार व्यक्त करते है कि हमारे एक बार की मांग से ही उन्होंने हमें 20 लाख की लागत के भवन निर्माण की स्वीकृति दी..जो जल्द ही पूर्ण हो जाएगी और हम सभी को अब अपने कार्यों और बैठकों के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
विधायक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने पौने पांच साल यहां की जनता को ठगा है। उनके साथ छलावा किया है। धोखा किया है। अपने जिस घोषणा पत्र के बुनियाद पर ये सत्ता में आये थे उसके एक भी बिंदुओं पर यह सरकार अमल नहीं कर पाई।
शर्मा ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए खाद की कीमतों को कम किया। किसान सम्मान निधि दिया। ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, कोल्ड स्टोरेज से लेकर कई चीजों में छूट दे रहे हैं। लेकिन केंद्रीय योजना का लाभ धरातल तक पहुंचे ये जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है, जो की कांग्रेस सरकार नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि मितानिन, आंगनबाड़ी, सफाई कर्मी, भोजन बनाने, संविदा ,दैनिक वेतन भोगी से लेकर अनुकंपा नियुक्त वाले सभी इस भ्रष्ट सरकार से केवल निराशा प्राप्त की हैं।
इन सभी वर्गों को अच्छा प्रतिसाद मिले, इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा का घोषणा पत्र तैयार होगा और सबका साथ सब का विकास सबका विश्वास के साथ हम आप सभी के सहयोग से प्रदेश में पुन: भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे।
उक्त कार्यक्रम में नीरा साहू,डागेश्वरी वर्मा, संतोषी धीवर, केसर आडिल, अरुणा पाटकर, सरिता मांडले, लक्ष्मी वर्मा, रामेश्वरी वर्मा, मंजू वर्मा, डोमिन वर्मा, लक्ष्मी साहू, संगीता साहू, संतोषी साहू, सरोजनी, सुमन, रेखा, सहित बड़ी संख्या में विकासखंड के दूर-दूर से आई हुई एमटी, एसपीएस, बीसी व मितानीन उपस्थित थे।


