बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 अगस्त। बलौदाबाजार विधायक प्रमोद कुमार शर्मा के कांग्रेस प्रवेश के अटकलों के बीच सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने बैठक आयोजित कर कांग्रेस प्रवेश पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर प्रदेश काग्रेस कमेटी के समक्ष विरोध प्रकट करने की बात कही।
बलौदाबाजार विधानसभा अंतर्गत सभी पांच ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बिक्रम गिरी बलौदा बाज़ार ग्रामीण, रुपेश ठाकुर बलौदा बाज़ार शहर, भुनेश्वर वर्मा सुहेला, देवा टंडन तिल्दा शहर, बलदाऊ साहू तिल्दा ग्रामीण के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बैठक में प्रमोद शर्मा के कांग्रेस प्रवेश पर आपत्ति दजऱ् करते हुए कहा कि पांच वर्षों तक प्रमोद शर्मा द्वारा नगरीय निकाय चुनाव, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सहित उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ काम करते हुए भाजपा को सहयोग प्रदान किया।
पांच वर्षों तक भाजपा के साथ मंच साझा करते हुए कांग्रेस की सरकार की खिलाफत करते रहे। पूरे कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के प्रति निरकुंश रहे प्रमोद शर्मा के खिलाफ विधानसभा में भारी आक्रोश व्याप्त है। विधायक प्रमोद शर्मा के कांग्रेस प्रवेश से क्षेत्र के निष्ठावान कांग्रेसजनों की भावनाएं आहत होगी। उक्त भावनाओं के साथ कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर प्रस्ताव पारित करते हुए प्रमोद शर्मा के कांग्रेस प्रवेश पर विरोध दजऱ् किया।
इस अवसर पर राजा तिवारी, गंभीर सिंह ठाकुर, संजू सिंह, प्रभाकर मिश्रा, नीलेश बंजारे, पदमेश्वरी साहू, छल्ला साहु, रवि वर्मा लक्ष्मीनारायण वर्मा,शारदा सोनी, धर्मेन्द्र वर्मा, दीपक साहू,डीगेश्वरी नामदेव, परमेश्वरी साहू, प्रेमलता बंजारे,रविंद्र नामदेव,सुन्दर लाल साहू, लखेश साहू, गणेश शंकर साहू, मनोज प्रजापति, सुखराम साहू, नीलकंठ साहू, हरक साहू, चरण वैष्णव, टीकाराम साहू, टाप लाल वर्मा दीनदयाल साहू, देवेन्द्र बंजारे, रामदयाल साहू, सुखदेव साहू, हेमचन्द केसरवानी, अविनाश मिश्रा, पुनीत राम साहू, दुष्यंत जोशी, घनाराम वर्मा, सुरेंद्र साहू, दीपक धृतलहरे, आयुष भतपहरी ओम कश्यप, रजत कश्यप, गजानंद साहू, प्रशांत गुप्ता,सूर्यकान्त वर्मा , योगेश गर्ग, सलमान शेख, अजय भारती, सोमनाथ वर्मा, राजेश साहू, गणेश ध्रुव, कृष्णा यादव, रेनू ध्रुव, गंगा प्रसाद पैकरा, धनेश ध्रुव, केशव साहू, रामकुमार ध्रुव उपस्थित थे।


