बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 21 अगस्त। आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाटापारा विधानसभा 46 से कांग्रेस प्रत्याशी बनने हेतु बड़े ही जोश के साथ विधानसभा प्रत्याशी बनने पर अपना आवेदन ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में पहुंच कर ब्लाक अध्यक्ष डॉ.केके नायक के पास उत्साह के साथ अपना आवेदन बायोडाटा के साथ जमा किया है हैं।
जिनमें रविवार को मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए ब्लाक अध्यक्ष के.के.नायक को अपना बायोडाटा सहित आवेदन सौंपा।
वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार नायक ने बताया छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं चुनाव समिति के निर्देशानुसार 17 अगस्त से 22 अगस्त तक प्रत्याशी बनने हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शैली भटिया, साहू समाज के अध्यक्ष कमलेश साहू, प्रदेश सचिव सोनू निर्मलकर, पार्षद अब्दुल खान, पार्षद दशरथ चंद्राकर, महेश रजक, संतोष यदु, विनोद अवस्थी, लाखन चौहान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


