बलौदा बाजार

मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर
19-Aug-2023 8:00 PM
मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर

बलौदाबाजार, 19 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के विशेष पहल चुनई तिहार 2023 के अंतर्गत जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में नाम जोडऩे, नाम विलोपन सहित आयु, लिंग,पता इत्यादि संशोधन किया जा रहा है।  इस सघन अभियान के माध्यम से 01 अक्टूबर 2023 तक मतदान हेतु अर्हता प्राप्त कर चुके युवाओं सहित नवीन मतदाताओं को जोडऩे, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन और मतदाताओं की जानकारी से संबंधित संशोधन के लिए दावा-आपत्ति प्राप्त की जा रही है। यह कार्य 31 अगस्त तक चलेगा। इस दिशा में मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर 19 एवं 20 अगस्त को विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उक्त विशेष शिविरों में नवीन मतदाता बनने के लिए फार्म-6, आधार से मतदाता पहचान पत्र को जोडऩे के लिए फार्म-6 बी, मृत तथा स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने के लिए फार्म-7 और आयु, लिंग,पता इत्यादि संशोधन सहित नवीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने के फार्म-8 प्रतिपूरित कर प्रस्तुत किया जा सकता है। वहीं दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हित कराया जा सकता है।


अन्य पोस्ट