बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 19 अगस्त। राज्य शासन योजनांतर्गत सरस्वती साइकिल वितरण का कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कूलदीप ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमलीडीह के नौवीं कक्षा की 30 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया।
मां सरस्वती की पूजा अर्चना पश्चात तथा साइकिल वितरण के पूर्व मुख्य अतिथि ने कहा कि दी जाने वाली साइकिल शोभा की वस्तु नहीं अलबत्ता शिक्षा में सुधार प्रतिभा निखारने का साधन है। साथ में ग्राम पंचायत अमलीडीह के सरपंच प्रतिनिधि दीपेंद्र देवदास उपसरपंच बिसाहिन यादव शाला समिति के अध्यक्ष कैलाश देवदास, लखन देवदास, उपाध्यक्ष दिनेश यदु ग्राम पंचायत के सरपंच ने कहा, दूर दराज गांव से स्कूल आने वाली छात्राओं के लिए यह योजना वरदान है। साइकिल वितरण के इस कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य बंशीलाल मिरी व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं के साथ-साथ ग्रामवासी एवं पंचगण उपस्थित रहे।


