बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 18 अगस्त। अम्बुजा अडानी प्लांट (रवान)में मजदूरों का शोषण को लेकर इंटक यूनियन द्वारा मैनेजमेंट से कई बार मौखिक रूप से बात किया जा चुका है एवं लिखित रूप में मजदूरों का जायज माँग को लेकर आवेदन दिया जा चुका है, उसके बाद भी संयंत्र प्रबंधन के तरफ से कोई सुधार नहीं किया गया है। उल्टा पुराने मजदूर को काम से निकाल कर उसके जगह में नया मजदूर को काम में रखा जा रहा है। इंटक यूनियन के पदाधिकारियों को ठेकेदारों द्वारा जान से मारने की धमकी दिया जा रहा।
पूर्व में लिखित रूप से मैनेजमेंट को माँग पत्र दिया गया था उसका प्रतिलिपि जिला कार्यालय को भी दिया गया था उसके बाद भी अभी तक अम्बुजा अडानी (रवान) मैनेजमेंट द्वारा अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है प्लांट प्रबंधक की अडिय़ल रवैया से मजदूर बहुत ज़्यादा आक्रोशित हो गए हैं। जिसे लेकर अम्बुजा अडानी प्लांट (रवान )के मजदूरों द्वारा 25/08/2023 से अनिश्चित कालीन धरना किया जाने का फैसला लिया गया है मजदूर धरने में जाते है उनका जवाबदारी अम्बुजा अडानी सीमेंट प्लांट(रवान)मैनेजमेंट स्वयं होंगे।


