बलौदा बाजार

अंगना में शिक्षा की मास्टर ट्रेनर सीमा मिश्रा सम्मानित
18-Aug-2023 8:38 PM
अंगना में शिक्षा की मास्टर ट्रेनर सीमा मिश्रा सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 18 अगस्त। 77 वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय संसदीय सचिव के करकमलों से जिला कलेक्टर चंदन कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति जिले के विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों को सराहनीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।

जिले के शालेय विद्यार्थियों को कोरोना काल में सीखने सिखाने के अवसर एवम नवाचारी तरीको को बेहतर रूप में पहुंचाने के प्रयासों के लिए के अंतर्गत भाटापारा विकासखंड से शा पू मा शाला खम्हरिया की शिक्षिका सीमा मिश्रा ने कोरोना काल के दौरान वर्चुअल क्लासेस के संचालन, ब्लॉग लेखन तथा एससीईआरटी में विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम में नोडल के रूप में शालेय कार्यों के साथ योगदान दिया एवं अंगना में शिक्षा माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। मालूम हो जिले के विकासखंड बलौदा बाजार से कौशिक मुनि त्रिपाठी ,कसडोल विकासखंड से मनोज जाटवर को भी नवाचारी शिक्षण के प्रयासों के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। शिक्षकों के सम्मान पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा, सहायक संचालक बीआर पटेल एवं बीईओ भाटापारा राम पाल, बीईओ राजेन्द्र जोशी, एबीईओ भास्कर देवांगन, एमएस नेताम एवम शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया। उक्त जानकारी ब्लॉक मीडिया समन्वयक मुकेश देवांगन के द्वारा दी गई।


अन्य पोस्ट