बलौदा बाजार

कुराश खिलाडिय़ों का सम्मान
18-Aug-2023 2:46 PM
कुराश खिलाडिय़ों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 18 अगस्त।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन, दुर्ग जिला कुराश एसोसिएशन एवं रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष संजय रूंगटा के विशेष सहयोग से आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट सबजूनियर एवं सीनियर कुराश चैंपियनशिप बालक- बालिका, पुरुष-महिला का आयोजन भिलाई स्थित रूंगटा पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जिसमें बलौदा बाजार भाटापारा जिले के टीम के खिलाडिय़ों ने अपने उच्चम खेल का प्रदर्शन करते हुए 12 गोल्ड 2 सिल्वर पदक जीतकर, प्रदेश में रनर अप चैंपियन का स्थान हासिल किया।

पदक विजेता खिलाडिय़ों में कुनाल यदु, कनिष्क श्रीवास्तव, समीर घृतेश, प्रत्यक्ष दुबे, फाल्गुनी तेहरवंश,देविका साहू, प्रिंसी बांधे, सेजल यदु, अवंतिका कामरी, विनीश वर्मा, रोशनी वैष्णव, स्वालेहा खान, आयुषी ध्रुव, अंकित दिवाकर, खिलाडिय़ों ने अपने अपने वजन वर्ग में पदक जीता,पदक विजेता खिलाडिय़ों को गुरुद्वारा सिंह सभा अध्यक्ष बलवंत सिंह सलूजा, नवगठित जिला कुराश एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष नरेश आर्या, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनी, सचिव सुरेश भानुशाली , सह सचिव आदित्य सिंह नेशनल रेफरी वर्षा मिरी रमा टण्डन, शिव ध्रुव, राजकुमार ध्रुव ने खिलाडिय़ों ट्रैकसूट एवं टी शर्त प्रदान कर सम्मानित किया। शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
 


अन्य पोस्ट