बलौदा बाजार

दुकानों में ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी
17-Aug-2023 10:02 PM
 दुकानों में ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी

कटगी के तीन दुकानदार हुए ठगी का शिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 अगस्त। जिले में कसडोल इलाके में इन दिनों ठगों ने ठगी करने का अनूठा तरीका ढूंढा है । दरअसल, ठग इन दिनों कसडोल क्षेत्र के बड़े किराना दुकानों में जाकर ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने का बहाना बनाकर दुकानदार से पैसा ऐंठ रहे हैं।

कसडोल थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कटगी के तीन दुकानदारों ने कसडोल थाने में शिकायत की है कि दो लडक़े उनके दुकान आए और समान देने बोले । समान लेने के बाद 15000 रुपए पेटीएम में ट्रांसफर करने की बता कही। ठगों ने बकायदा पैसा ट्रांसफर का मैसेज भी दिखाया । ठगों की इन बातों में आकर दुकानदारों ने समान के बाद बाकी पैसे ठगों को दे दिए।

कटगी के दुकानदार कमल किराना स्टोर सरवा मोट कटगी एवं देव ट्रेडर्स मेन रोड कटगी और देव किराना स्टोर मेन रोड कटगी ने बताया कि 13 अगस्त की शाम लगभग 6.30 से 7 बजे दो लोग लाल कलर के स्कूटी में आए, जिनमें एक लडक़े ने काला का टिसल्ट एवं जींस और सफेद कलर का जूता पहने थे और मेरे कमल किराना स्टोर में आकर 5 पीपा तेल एवं छ: हजार चार सौ रूपये नगद लिया और मोबाईल नं. लेकर पे.टी.एम. पे राशि भेज रहा हूँ बोला, जिससे मेरे मोबाईल में एकमुस्त एक एस. एम. एस. 15000/- रूपये का फेक मैसेज आया है एवं देव ट्रेडर्स से 5 टीपा तेल एवं छ: हजार रूपये नगद कुल 15,000/- रूपये लिया और मेरे साथ भी वैसे ही पेमेंट किया और मैसेज भेजा और देव किराना स्टोर से 5 टीपा तेल एवं एक हजार पांच सौ रूपये कुल 10,000/- रूपये लिया। दुकानदारों ने बताया कि हम लोगो से राशि की भी मांग किया तो हम लोगों ने उनको राशि भी दे दिये।

कसडोल थाना प्रभारी लखेश केंवट ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है । कटगी के तीन दुकानदारों ने शिकायत की है कि उनसे ठगी की गई है, पुलिस मामले को लेकर हर बिंदु पर जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने दुकानदारों के साथ लोगों से भी अपील की है कि अगर ऐसे लोग आपके आसपास दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।


अन्य पोस्ट