बलौदा बाजार

स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
17-Aug-2023 9:53 PM
स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 17 अगस्त। नगर पंचायत भटगांव के अंग्रेजी माध्यम लोट्स पब्लिक स्कूल भटगांव में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

 मुख्य अतिथि ने सरस्वती माता व महात्मागांधी के तैलचित्र पर पूजा अर्चना, पुष्पहार चढ़ाकर तथा नारियल तोडक़र  214 फीट लंबा तिरंगा झंडा ध्वजारोहण कर किया। तत्पश्चात् स्कूली बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।

उसके बाद सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक देश भक्ति गीत के साथ चंद्रयान 3 मॉडल के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान् व्यक्तियों जैसे महात्मा गांधी,सुभाष चंद्र बोस,भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद,रानी लक्ष्मीबाई,भारत माता,सरदार वल्लभ भाई पटेल,छत्तीसगढ़ महतारी,छत्तीसगढ़ीया किसान,भीमराव अंबेडकर,वीर सैनिक फौजी,पुलिस इत्यादि के वेशभूषा से सुसज्जित बच्चे भारत की आजादी के जश्न में नगर लोट्स पब्लिक स्कूल से स्टेट बैंक होते हुए बस स्टैण्ड,दुर्गा मंदिर बिर्रा रोड चौक,गायत्री मंदिर होते हुए साई मंदिर,शीतला चौक,शनि मंदिर तक से वापस होकर पुन: लोटृस पब्लिक स्कूल तक झांकी रैली निकाली। कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना भटगांव के पुलिस जवानों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा लगातार रैली के साथ भ्रमण किया गया। इस अवसर पर पूरा नगर देशभक्ति गीत से गूंज रही थी ।

अंत में प्रसाद वितरण कर बच्चों को अपने अपने घरों के लिए प्रस्थान किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोट्स पब्लिक स्कूल भटगांव प्राचार्य दूधनाथ जायसवाल, डायरेक्टर लक्ष्मी साहू,अकाउटेंट सालिक राम साहू,मैनेजमेंट महेन्द्र कांत साहू,वाईस प्राचार्य प्रियव्रत साहू,किरण साहू,अंशु मतवाले,पुलिस जवान भटगांव थाना,पालकगण,अतिथिगण,पत्रकार योगेश देवांगन दैनिक भास्कर,योगेश जायसवाल नवभारत,उमाशंकर धीवर दैनिक छत्तीसगढ़,एम.डी.महंत छत्तीसगढ़ वाच,विकास दुबे नई दुनिया,संदीप पटेल मीडिया रिपोर्टर एवं समस्त स्टाफगण लोट्स पब्लिक स्कूल भटगांव उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट