बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 अगस्त। जिला श्रम विभाग बलौदाबाजार पर लगातार एजेंटों से मिलकर योजना राशि के गबन के आरोप लग रहे हैं।
दो हफ्ते पहले तीन अगस्त को मुख्यालय के समीप ग्राम कोलियारी की तीन पीडि़त आदिवासी महिला तीजन बाई ध्रुव , रम्हीन ध्रुव , टिकेश्वरी ध्रुव ने भी योजना राशि गबन मामले में इन्ही श्रम निरीक्षक, एजेंट आदि के विरुद्ध पुलिस में अपराध पंजीबध्द कर कार्रवाई की मांग की है, जिस पर बयान लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जिसमें कई प्रकार के तथ्य सामने भी आ चुके हैं। अब पांच पीडि़तों ने श्रम विभाग की योजना की राशि गबन करने की शिकायत करते हुए एफआईआरदर्ज करने की मांग की है।
श्रम निरीक्षक, एजेंट सहित कई के खिलाफ धोखाधड़ी कर राशि गबन करने की शिकायत
पांच पीडि़तों सुशीला ध्रुव, विद्या यादव, सेवक ठाकुर ग्राम करमदा, लोमश ध्रुव ग्राम बुडग़हन एवं पंचराम ग्राम धवई निवासी ने भी उसी श्रम निरीक्षक, एजेंट मीना वर्मा ग्राम रवान, श्रम विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर भूपेंद्र सिंह कंवर सहित रूखमणी वर्मा ग्राम करमदा, भगवती ध्रुव करमदा, शकुन ध्रुव ग्राम बुडग़हन आदि के विरुद्ध कूटरचना कर, सांठ-गांठ कर, धोखे से योजना राशि को बैंक से निकालकर गबन किये जाने के संबंध में पुलिस थाने में एफ.आई.आर. कराकर कार्रवाई किये जाने के लिए कलेक्टर, एसपी सहित उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र, शपथ-पत्र सहित सौंपा है।
पीडि़तों ने अवगत कराया कि उनके स्व. पति/पिता/माता/पुत्र के नाम से श्रम विभाग में छत्तीसगढ़ भवन सन्निर्माण योजना के तहत पंजीयन था, जिसके अंतर्गत मृत्यु होने पर मृतक की नॉमिनी को 1 लाख रूपये की अनुदान राशि मिलती है। ऐसे ही मामले में 3 अगस्त को 3 पीडि़त आदिवासी महिलाओं ने भी एफ.आई.आर. की मांग की है।


