बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 16 अगस्त। जिला पंचायत सदस्य रेणुका अभिनव यदु ने किया जगह-जगह ध्वजारोहण। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रेणुका अभिनव यदु ने मुख्यअतिथि के रूप में ग्राम रोहरा हाई स्कूल, डॉ भीमराव अंबेकडर इंग्लिश मीडियम स्कूल संजारी नवागांव,मोटीयारिडीह विद्यालय में ध्वजारोहण कर सभी को बधाई देते हुए भारत देश की आजादी के लिए लडऩे वाले भारत माता के वीर सपूतों का इतिहास स्कूली बच्चों को बताया।
उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत देश में हमारे छत्तीसगढ़ राज्य को महतारी कहकर पुकारते है, वैसे दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जिसे माता कहकर बुलाया जाता है। आप सभी भारत के भविष्य हो, बेहतर शिक्षा प्राप्त कर भारत माता के नाम को रोशन करे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा बेहद आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण किया गया। अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, बाबूलाल साहू, सरपंच अजय अग्रवाल, मनोज यदु, हेमलता रात्रे, सनत यदु,तोरण यदु, मेहतरू ध्रुव, अमोल दास मानिकपुरी, राम ध्रुव,चैतराम स्कूल के शिक्षक स्टाफ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


