बलौदा बाजार

लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम से बंदियों को मिल रही विधिक सहायता
14-Aug-2023 8:56 PM
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम से बंदियों को मिल रही विधिक सहायता

बलौदाबाजार, 14 अगस्त। बलौदाबाजार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक प्राधिकरण के निर्देशानुसार मुख्यालय बलौदाबाजार में 16 जनवरी 2023 में लीगल एड डिफेंस कॉसिल सिस्टम की स्थापना की गई। स्थापना के पश्चात ही लीगल डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ, डिप्टी एवं असिस्टेंड के द्वारा विचारचीन बंदियों के लंबित प्रकरणों में मांगे जाने पर बंदी को विधिक सहायता प्रदान करते हुए प्रकरणों की पैरवी हेतु उपस्थित हुए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष कोई भी अभिरक्षाधीन बंदी अथवा सजायाफ्ता बंदी के द्वारा नि:शुल्क अधिवक्ता की मांग किये जाने पर कार्यालय के द्वारा संबंधित बंदी के लिए नि:शुल्क पैरवी किये जाने हेतु लीगल एड डिफेंस काउंसिल से अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है।


अन्य पोस्ट