बलौदा बाजार

मतदाता सूची पुनरीक्षण में सहयोग की अपील
14-Aug-2023 8:53 PM
मतदाता सूची पुनरीक्षण में सहयोग की अपील

भाटापारा, 14 अगस्त। मुख्य निर्वाचन अधिकारी छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य दिनाँक 02/08/2023 से 31/08/2023 से प्रारंभ की घोषणा की है। इस एक माह की अवधि में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नवीन युवा मतदाताओं का नाम जुड़वाने, मृत्यु, स्थानांतरित व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता का नाम हटवाने का कार्य प्रमुख रूप से संपन्न कराये जाएँगे।

इस हेतु संबंधित प्रमाणित दस्तावेजों के साथ दावा आपत्ति किया जा सकेगा। चूंकि आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान रखते हुए अत्यंत सतर्कता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने अब इस तरह के कार्य वर्ष में जनवरी, अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर में संपन्न कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से युवा मतदाताओं को निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाने लंबी प्रतीक्षा करनी नहीं पड़ेगी। इसके साथ साथ आधार नंबर का मतदाता पहचान पत्र से लिंक किया जाएगा। सौ फीसदी फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार करने का संकल्प चुनाव आयोग ने लिया है। यह जनहितैषी कार्य स्थानीय मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी (आँगनवाड़ी कार्यकर्ता) और अविहित अधिकारी (शिक्षक) पूरी जिम्मेदारी से पूर्ण कराने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं।

शिक्षक कन्हैया साहू ने बताया किया इस बार गरूड़ा और वोटर हेल्पलाइन एप्स के माध्यम से आधार लिंक, नाम जोडऩे व नाम हटाने का कार्य आनलाईन भी किए जाएँगे। नये मतदाता अपने साथ अपना मोबाइल, आधार कार्ड, जन्म संबंधी प्रमाण पत्र एवं निवास का प्रमाण पत्रों की  छायाप्रति लेकर आएँ और पंजीयन बराएँ। इस कार्य को राष्ट्रीय हित में सबसे महत्वपूर्ण मानकर करने की अपील की जाती है।

इपिक और आधार का लिंक हो जाने से मतदाताओं को अन्य सुविधाओ का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी तथा छद्म मतदाताओं का पहचान कर नाम विलोपित किया जा सकेगा।  इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए सभी नागरिकों से विनती की जाती है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपने कर्तव्यों का सर्वोपरि मान राष्ट्र सहभागिता अवश्य निभाएँ। यह निवेदन शा. प्रा. वि. के शिक्षक, साहित्यकार व अविहित अधिकारी कन्हैया साहू ने देशहित में की है।


अन्य पोस्ट