बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 अगस्त। जिले के लवन थाने के क्षेत्र अन्तर्गत ट्रेक्टर की चपेट में आने से पुलिस आरक्षक की मौत हो गई। पुलिस आरक्षक की मौत की रिपोर्ट लवन थाने में दर्ज कर ली गई है। लवन पुलिस द्वारा उक्त मामले की जांच की जा रही है। टैक्टर वाहन चालक घटना स्थल से फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।
लवन पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार गिधौरी थाने में पदस्थ आरक्षक रामप्रसाद डहरिया (36) ग्राम कोरदा का निवासी था जो लगभग एक महिने से छुट्टी में था। जो अपने निजी काम के लिए रायपुर गया हुआ था। वापसी में 12 अगस्त को अपने घर पहुंचने वाला ही था कि अपने गांव से 3 किमी दूर नगर पंचायत लवन के समीप पशु औषधालय के पास रोड में बड़ी मात्रा में ट्रेक्टरों व हाईवा से गिरे हुए रेत से अपनी दोपहिया वाहन से फिसलकर जाने के कारण सामने से ट्रेक्टर से भिडंत हो गई। पुलिस आरक्षक की मोटर सायकल छिटककर दूर जा गिरा, तो वहीं आरक्षक ट्राली वाली पहिये के नीचे में आ गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोंट लगने भेजा निकल जाने के कारण ही घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।


