बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 13 अगस्त। मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा अपने निर्धारित दौरे में सुबह 11 बजे कृषि मंडी में किसानों को हितग्राही कार्ड प्रदान कर उनका रजिस्टेशन किया सभी किसानों ने भूपेश सरकार पर अपना भरोसा व्यक्त किया। दोपहर करहीबाजार और बिटकुली में हाई स्कूल के बच्चों को सरस्वती योजना के तहत भूपेश सरकार से प्रदत सायकल का वितरण किया और छात्राओं का मुँह मीठा कराया, शाम को ग्राम निपनिया में मंडी बोर्ड से निर्मित होने वाले किसान कुटीर और खाद गोदाम हेतु जगह का चयन किया साथ ही ग्राम सेमराडीह में किसानों से भेंट मुलाकात कर रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन कल्याण कारी योजना का लाभ प्रत्येक जरूरत मंद को मिले। इस कारण हितग्राही कार्ड का वितरण किया जा रहा है आगे भी भाटापारा विधान सभा के सभी गाँव के घर घर में कॉंग्रेस कार्यकर्ता जाकर हितग्राही कार्ड का वितरण कर जनता जनार्दन का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा, जिससे सरकार की योजना का सही लाभ आम जानता को मिल सके, यदि किसी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा होगा तो तत्काल अधिकारी से सम्पर्क कर उक्त योजना का नियमानुसार फॉर्म भरकर लाभ दिलाया जाएगा।
किसानों का कहना है कि इसे कहते है हमारे भरोसा की सरकार भूपेश सरकार है, जो हर दु:ख में हमारे साथ खड़ी दिखाई देती है। हम सभी इस भरोसे को बरकरार रखेंगे और फिर से भूपेश बघेल की सरकार बनाकर अपने प्रदेश में नवा छत्तीसगढ़ बनाने आगे आएँगे।
सुशील शर्मा के साथ रामाशंकर पटेल, रघुनाथ निषाद, बशन्त देवांगन, नेतराम देवांगन, बिरेश यदु, साधराम, विनोद जांगड़े, संजय वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


