बलौदा बाजार

पौधरोपण, पौध वितरण कर कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान
13-Aug-2023 2:52 PM
पौधरोपण, पौध वितरण कर कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 13 अगस्त।
सेवा सुगंधम जनकल्याण समिति द्वारा हरिहर मितान कार्यक्रम के तहत गत दिवस पौधारोपण, पौधा वितरण और कोरोना वॉरियर्स सम्मान का आयोजन ग्राम भटभेरा के मिडिल स्कूल प्रांगण में किया गया। इस दौरान मिडिल हाई व हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित नारा लिखी हुई तख्तियां लेकर जिला सहकारी बैंक सहकारी समिति पंचायत भवन बाजार चौक होते हुए स्कूल तक रैली निकाली।

इस बीच समारोह के मुख्य अतिथि व पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी सहित अतिथियों ने उप स्वास्थ्य केंद्र बैंक व स्कूल प्रांगण में करौंदा कटहल आम, नींबू, आंवला, अमरूद आदि फलदार पौधों का रोपण किया तथा लगभग 1200 फलदार पौधों के वितरण के अलावा 1000 पेड़ लगा चुके स्थानीय आयुष्मान समिति सहित 50 से अधिक पर्यावरण संरक्षण में लगे समितियां व कोरोना के दौरान काम करने वाले शिक्षक, मितानिन, स्वास्थ्य व सामाजिक कार्यकर्ताओं का मेडल प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि वृक्ष से बढक़र मानव का कोई मित्र नहीं है। पेड़ से हमें जीवन दायिनी ऑक्सीजन के अलावा फल, फूल, छाया, जलाऊ लकड़ी के साथ फर्नीचर भी मिल पाता है। कोरोना के दौरान हमें ऑक्सीजन की वास्तविक कीमत का एहसास हुआ था जो हमें पेड़ों से निशुल्क उपलब्ध होता है इसलिए पेड़ अवश्य लगाएं। उन्होंने सेवा सुगंधाम समिति के संयोजक टिकेंद्र उपाध्याय की प्रशंसा करते हुए कहा कि चाहे गरीब बालिकाओं का विवाह हो उनके लिए पाठ्यपुस्तक वितरण हो शहीदों को श्रद्धांजलि समारोह हो या समाज के सबसे निचले तबके माने जाने वाले स्वीपरों का सम्मान हो जनहित के कार्य में लगे रहते हैं। इसलिए वे साधुवाद के पात्र हैं।

समारोह को जनपद सदस्य उमाअनंत, समाजसेवी संदीप पांडेय, सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार साहू, समिति अध्यक्ष संतोष चंद्राकर, सुरेंद्र सिंह ठाकुर रामखिलावन शर्मा रामदेव यदु आदि ने संबोधित किया। संचालन शिक्षक भुनेश्वर वर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन आयोजक टिकेंद्र उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य बीएल घृतलहरे, नीता जाय सवाल, ओम ठाकुर, सौरभ सिरमौर, रेमन अनंत, कृष्णमूर्ति, उमेश खरे, गुलाब वर्मा, सुहील खरे, मेहुल वर्मा, शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व ग्रामवासी शामिल रहे।
 


अन्य पोस्ट