बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 12 अगस्त। गुरुवार-शुक्रवार की रात मुख्य मार्ग से लगे एसबीआई के एटीएम में तोडफ़ोड़ व लूट की खबर से नगर में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही सुबह करीब 8 बजे पुलिस अमला मामले की पतासाजी में जुट गया। सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने राहत की सांस ली, जिसमें लड़ते हुए 2 मवेशियों के एटीएम के केबिन के शीशे के दरवाजे को तोडक़र घुसने व अंदर लड़ाई के दौरान एटीएम चेंबर को क्षतिग्रस्त करने का क्लिप उस पर दिखाई दे रहा है।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना शुक्र,वार रात्रि करीब 3.25 की है, जिसमें बगैर सुरक्षा गार्ड के संचालित हो रहे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम केबिन के शीशे के दरवाजे को तोड़ते हुए दो सांड अंदर प्रवेश करते हैंं और वहां भी लड़ाई जारी रखते हैं। इस वजह से केबिन में चारों ओर कांच ही कांच बिखरा हुआ नजर आ रहा है। यही नहीं एटीएम के बाजू में लगे छोटे स्थान पर दरवाजा भी टूटा हुआ है। और डस्टबिन और कागज बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं। गनीमत है कि इस घटना में वहां लगे दोनों एटीएम मशीन को कोई क्षति नहीं पहुंची है। वहीं एटीएम के समीप दुकान का संचालन करने वाले लोगों ने बताया कि एटीएम के केबिन में अक्सर गंदगी पड़ी रहती है। यहां कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं रहता है। कई बार इस संबंध में बैंक के अधिकारियों को अवगत भी कराया गया है इसके बावजूद यथास्थिति बनी हुई है। मामले के संबंध में भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक देवेंद्र दुबे ने बताया कि एटीएम से किसी प्रकार की राशि की चोरी नहीं हुई हैै। एटीएम का रखरखाव प्राइवेट कंपनी द्वारा किया जाता है। संबंधित कंपनी को नोटिस जारी कर व्यवस्था सुधार करने का निर्देश दिया जाएगा।
रोका-छेका अभियान की खुली पोल-नगर पालिका द्वारा लगातार विज्ञप्ति जारी कर जिला मुख्यालय में जोर-शोर से रोका छेका अभियान जारी रहने एवं मवेशियों को कांजी हाउस में बंद करने की बात कहा जाता है। वहीं नगर के सर्वाधिक व्यवस्था मार्ग पर स्थित इस एटीएम में घुसकर मवेशियों ने उसे क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की इस घटना से पालिका प्रशासन को रोका छेका अभियान की पोल खोल कर रख दिया है।
बगैर सुरक्षा गार्ड के संचालित हो रहे दर्जनों एटीएम
नगर में डेढ़ दर्जन से भी अधिक राष्ट्रीयकृत व निजी बैंक संचालित हैं। इसमें से अधिकांश बैंक के दो तीन एटीएम भी नगर के विभिन्न स्थानों पर लगे हुए हैं। लगातार एटीएम लूट की घटना की जानकारी मिलने के बावजूद अधिकांश बैंक के एटीएम बगैर सुरक्षा गार्ड के संचालित हो रहे हैं। कई अवसरों पर रात्रि के दौरान असामाजिक तत्व एटीएम के अंदर प्रवेश कर छेड़छाड़ करते हुए देखे जा सकते हैं। बगैर सुरक्षा गार्ड के संचालित ऐसे एटीएम की वजह से भविष्य में चोरी व लूट की वारदात होने से इंकार नहीं किया जा सकता।


