बलौदा बाजार
स्वतंत्रता दौड़ 14 अगस्त को
12-Aug-2023 8:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 अगस्त। खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलौदाबाजार-भाटापारा के तत्वावधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 14 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन पं. चक्रपाणी शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार में सुबह 07 बजे किया जाना है। जिसका रूट पं.चक्रपाणी शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार से कलेक्ट्रेट रोड से जनपद कार्यालय के सामने से गार्डन चौक होते हुए बस स्टैंड महामाया मंदिर से वापसी गार्डन चौक से जनपद कार्यालय कलेक्ट्रेट रोड से होते हुए पं. चक्रपाणी शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समाप्त होगी।
उक्त आयोजन में जिले के स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक,आम जनता एंव अधिकारी कर्मचारी से भाग लेने की अपील की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


