बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 10 अगस्त। विकासखंड के एलबी संवर्ग शिक्षकों की बैठक में प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नत वेतनमान देने व 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन देने की मांग रखी गई। सरकार को अपने जन घोषणा पत्र में किए गए वादे को शीघ्र ही पूरा करने को कहा। अभी तक सरकार के ढुलमुल रवैया से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।
अब तक मांग का निराकरण नहीं होने से वेतन विसंगति दूर नहीं, अगली पारी मंजूर नहीं का नारा लगाते हुए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले भाटापारा विकासखंड के शिक्षक एलबी संवर्ग के समस्त शिक्षक 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल रहेंगे। इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गई है।
भाटापारा विकासखंड के स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित रहेगी। बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्य कविता साहू, योगेश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष कोदूराम देवांगन, कन्हैया साहू, कृष्ण कुमार साहू, दुष्यंत वर्मा, मोहर दास हेंवार, मोहन ध्रुव, ललित वर्मा, पवन देवांगन, मुनिया तिवारी आदि उपस्थित थे। अधिकारी को ज्ञापन सौंपते शिक्षक।


