बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 7 अगस्त। तरेंगा बांध में अत्यधिक जल भराव होने के कारण ग्राम रोहरा, माचाभाट, एवं रेंगाबोड, के किसानों की लगभग 150 एकड़ धान की फसलों को बांध के पानी से भारी क्षति का सामना करना पड़ रहा है।
विदित हो कि सन 2016 में नव निर्माण कर बांध की ऊँचाई को 12 फिट कर देने से जिसके कारण पानी खेतो में घुुस जाता है, जिसके कारण किसानों अत्यधिक वर्षा होने के कारण भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। पूर्व विधायक चैतराम साहू, सोसायटी अध्यक्ष कुबेरयदु, जनपद उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, एस डी एम अमित गुप्ता, तहसीलदार अनिरूद्ध मिश्रा, पटवारी, इंजीनियर, एवं प्रभावित किसान क्रमश: प्रेम घिटोडे, रामनाथ साहू, रामकुमार यद, नेतराम साहू, जीवनदास मानिकपुरी, बलवंत सोनवानी, बेदराम साहू, राजेश वैष्णव, पुसउ साहू, कुलदीप ध्रुव, रामचरण यदु, वीरेंद्र साहू , फागराम यादव, जानूराम साहू मौके में पहुंच कर प्रभावित किसानों के साथ बांध का निरीक्षण किया।
किसानों ने चैतराम साहू को बताया कि अगर बांध की ऊँचाई 10 फिट करने से समस्या का समाधान हो सकता है। एसडीएम अमित कुमार गुप्ता ने एसडीओ सिंचाई विभाग से दूरभाष द्वारा संपर्क कर समस्या का तत्काल निराकरण करने को कहा, तत्पश्चात प्रभावित ग्राम के किसानों ने चैतराम साहू के प्रति आभार जताया।


