बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 अगस्त। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार ने विधिक जानकारी संबंधित पुस्तक ‘न्याय पथिक’ का विमोचन सभाकक्ष में किया गया।
उक्त पुस्तक में प्राधिकरण का संक्षिप्त परिचय, बचाव का नया आलम लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम, साइबर क्राइम, दूसरी पत्नी एवं उसके बच्चो को प्राप्त कानूनी अधिकार, कार्यालय पर महिलाओ का योन उत्पीडऩ (रोकथाम, निषेध एवं निवारण अधिनियम 2013, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों का उत्पीडऩ रोकने संबंधी कानून, अभिरक्षाधीन बंदीयों के संवैधानिक एवं विधिक प्रावधान क्या-क्या है, सभी का स्पष्ट उल्लेख पुस्तक में किया गया है ताकि जन-जन को इसका लाभ मिल सके।
विजय कुमार एक्का (अध्यक्ष/ जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलौदाबाजार) ने कहा कि न्याय पथिक पुस्तक के माध्यम से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों की कल्याणकारी योजना के संबंध में जानकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किये जाने वाले कार्यों की एक झलक प्रस्तुत की जा रही है।
वहीं उक्त पुस्तक के संबंध में मयूरा गुप्ता सचिव एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा कि जहाँ इस न्याय पथिक पुस्तक के माध्यम से जहा सूरज की किरण पहुँचती हैं वहाँ तक के लोगों को न्याय पहुँचाना हमारा उद्देश्य हैं इससे लोगो तक न्याय के प्रति जन जागरूकता फैलेगी और समाज को इसका लाभ मिलेगा।


