बलौदा बाजार

जान जोखिम में डाल नदी-नाले पार कर रहे राहगीर
04-Aug-2023 3:22 PM
जान जोखिम में डाल नदी-नाले पार कर रहे राहगीर

सडक़ मार्ग बंद, कहीं स्कूलों में भरा पानी, कहीं एंबुलेंस फंसने से परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  4 अगस्त।
जिले में बारिश से नदी-नाले उफान पर है। इसके बाद भी लोग जान-जोखिम में डालकर उसे पार कर रहे हैं। वहीं स्कूलों में पानीभर जाने से बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। पिछले 48 घंटों से रुक-रुककर जिले में बारिश हो रही है।

महानदी के अमेठी एनिकट के ऊपर से पानी बहने के कारण कसडोल की ओर जाने वाले लोगों को 75 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। साथ ही बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के तहत बगदई नाला भी जबरदस्त उफान पर है। यहां 2 फीट से ऊपर से पानी बह रहा है। मगर लोग दुकान-स्कूल और खरीदी करने इस रास्ते का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं।

बया-राजादेवरी सडक़ मार्ग बंद
कसडोल ब्लॉक के बया-राजादेवरी सडक़ मार्ग पर खरखरी नाला भी उफान पर है। जिससे आवागमन बंद हो गया है, वहीं लोगों को नाला पार ना करने की हिदायत दी जा रही है। जवानों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है और जो लोगों को नाला पार करने से रोककर वापस लौटा रहे हैं।

स्कूलों की छुट्टी की गई
बलौदाबाजार जिले के कई जगह निचले इलाकों में पानी भर गया है। बस्तियों में जलजमाव हो रहा है। जिससे जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है। साथ ही स्कूलों में पानी भर जाने से स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। पलारी नगर के आत्मानंद स्कूल के भी कमरे में जमीन से रिसाव होने के कारण एक फीट तक पानी भर गया है। वही स्कूल परिसर में नाली निर्माण का काम भी अटका हुआ है। बरसात शुरू होने से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

एंबुलेंस के आने-जाने में भी परेशानी
बलौदाबाजार के पलारी ब्लॉक के दतान गांव में मरीज लेने जा रही एंबुलेंस नाला पार नहीं कर पाई। बगदई नाला उफान पर होन से एंबुलेंस को वापस लौटना पड़ा। वहीं मरीज को फोन कर दूसरे रास्ते से लेने आने की बात कही जिससे मरीज के इलाज में भी देरी हुई।
 


अन्य पोस्ट