बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अगस्त। विगत दो दिनों से झमाझम हो रही बारिश से तालाब-खेत लबालब हो गए। नदी का भी जल स्तर बढ़ा है। हालांकि गुरुवार की दोपहर एक बजे बारिश रूक गई, पर दिन भर आसमान में बादल छाए रहने से मौसम खुशनुमा बना रहा। वहीं, बारिश से सडक़ों व निचले ईलाकों में भरे पानी से लोग परेशान रहे।
बुधवार की रात्रि से शुरू हुई बारिश गुरूवार की दोपहर एक बजे थमी। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश होने पर ठंडकता रही। गनीमत रही कि शिवनाथ नदी एवं महानदी में जलस्तर सामान्य स्तर पर बह रहा था।
दो दिनों की बारिश से नगर, गांव की सडक़ों में पानी जमा रहा। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। बारिश होने की वजह से जरूरी काम से निकले लोग भीगते नजर आये। वही, सबसे ज्यादा परेशानी सडक़ो पर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों व पैदल चल रहे लोगों को हुई। क्योंकि सडक़ों पर पानी से गुजरते हुए भारी वाहनों ने राहगीरों को खूब भिगोया। वहीं, विभिन्न मार्गों पर सडक़ पर बारिश का पानी कई स्थानों पर जमा होने से लोग परेशान रहे।
वहीं, दो दिनों की बारिश ने गांव के गलियों की पोल खोल दी। गलियों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। ग्राम पंचायत मुंडा के वार्ड क्रमांक 4 निवासी मेलाराम रजक के मेन रोड स्थित घर में एक फीट पानी भर गया था जिसे घर परिवार और वार्ड के ही युवाओं के सहयोग से सुबह कड़ी मशक्कत के बाद सडक़ की खुदाई कर पानी को बाहर निकाला गया। वहीं पानी निकासी की उचित व्यवस्था जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के द्वारा नहीं किये जाने की वजह से विभिन्न गांव की गलियां जलमग्न हो गई है।
गलियों में पानी भरे होने की वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। गुरूवार शाम तक आसमान में बादल छाये रहे। मौसम विभाग के अनुसार अगले दिन भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।


