बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 अगस्त। नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक प. बंशराज तिवारी मुख्यमार्ग में स्थित महावीर देव मंदिर के जीर्णोद्धार एवं शिव परिवार नर्मदेश्वर महादेव शिवलिंग के दिव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का चारदिवसीय कार्यक्रम मंगलवार को पूर्णाहुति के उपरांत पूज्य संतों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
संत समागम में संत वेदप्रकाश महाराज, संत सीताराम महाराज, आचार्य राकेश महाराज, प. राजेश्वरानन्द महाराज, कथावाचक मोहन महाराज प. चिंतामणि महाराज, यज्ञाचार्य द्वारिका प्रसाद शास्त्री के अलावा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ धर्म प्रचार प्रसार प्रान्त के पं. योगेश शर्मा एवं विभूतिभूषण पाण्डेय प्रान्त मंत्री विश्व हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ उपस्थित रहे।
महावीर देव मंदिर में दर्शन कर पूज्य संतों को ढोल मंजीरा गाजे बाजे के साथ समागम स्थल एक्सट्राऑर्डिनरी क्लास वल्र्ड स्कूल पुराना बस स्टैंड तक तिवारी परिवार विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं एवं सनातन धर्म प्रेमियों की अगुवाई में लाया गया।
इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा पूर्व मुख्य सचिव एवं भाजपा नेता गणेशशंकर मिश्रा, नपा अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल समेत बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे, साथ ही संतों द्वारा भ्रमण के दौरान प. बंशराज तिवारी की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा भी की गई।
स्कूल परिसर में संतों पर पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया। पं. अशोक तिवारी ने सर्वप्रथम मंदिर के जीर्णोद्धार एवं इसके पूर्व के इतिहास पर प्रकाश डाला और फिर उपस्थित मुख्य अतिथि पूज्य संतों के द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुए सनातन धर्म राष्ट्र और अपनी मान्यताओं परम्पराओं संस्कारों को सहेजने सनातन के विरुद्ध हो रहे षडयंत्र को समझने और उससे डटकर मुकाबला करने के साथ समस्त हिन्दू समाज को एकसूत्र में पिरोने का संदेश दिया गया।
इसके साथ ही कार्यक्रम में राम शबरी संवाद पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ललित ठाकुर एवं उनके सहयोगियों ने शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम के समापन में उपस्थित सभी पूज्य संतों एवं अतिथियों को अशोक, डॉ प्रमोद विनोद विपिन विष्णुप्रसन्न विवेक आनंद, अभिषेक, डॉ नितिन एवं समस्त तिवारी परिवार की महिला सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह के स्वरूप गदा भेंट किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संतों ने आशीर्वाद के रूप में रामनामी गमछा एवं हनुमान चालीसा की पुस्तक भेंट की। कार्यक्रम के समापन में अभिषेक तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन विहिप जिला समरसता प्रमुख विनय गुप्ता द्वारा किया गया।


