बलौदा बाजार

साइबर ठगी के 65 मामले दर्ज, 14 लाख उड़ाए, पुलिस ने 7 लाख वापस दिलाए
15-Jul-2023 2:50 PM
साइबर ठगी के 65 मामले दर्ज, 14 लाख उड़ाए, पुलिस ने 7 लाख वापस दिलाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जुलाई।
सोशल मीडिया के असावधानीपूर्वक उपयोग की वजह से कई मामले में लोगों को लाखों रुपए का चूना के द्वारा लगाया जा रहा है। जिला बलौदा बाजार में भी ऐसे कई लोग साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं। ठगों द्वारा ऐसे लोगों को लिंक भेजने के अलावा लॉटरी लगाने अथवा अन्य माध्यम से उपहार प्राप्त होने का लालच देकर साइबर ठगी कर रहे हैं। जिला बलौदा बाजार में ही साइबर ठगी के कुल 65 मामले दर्ज हैं, जिनमें ठगों द्वारा 14,25,987 की ठगी किया गया हैै। जिसमें पुलिस ने 7 लाख वापस दिलाएं।

जिले में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 जिले के साइबर एक्सपर्ट एवं सीसीटीएनएस ऑपरेटरों के माध्यम से ठगी के मामलों में रकम वापसी के लिए एक प्रकार से विशेष अभियान चलाया गया है। जिसमें अब तक साइबर ठगी के विभिन्न प्रकरणों में कुल 6,79,850 की राशि तथा उक्त राशि को न्यायालय में संबंधित आवेदकों को वापसी कराने का आदेश भी प्राप्त करने में सफलता मिली है।

विशेष रकम की वापसी भी अभी प्रक्रियाधीन है। बहुत जल्दी ही शेष राशि की वापसी का प्रयास भी किया जा रहा है। जिसमें कोरियर सेवा के नाम पर ठगी का शिकार होने वाले आवेदक दशरथ वर्मा के 60 हजार वापस कराया गया। बुधवार को साइबर ठगों के चुंगल से फंसे हुए ऐसे 2 आवेदकों ने अपनी रकम वापस प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक से भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

साइबर ठगी के मामलों में आवेदकों को उनकी रकम वापस कराने के महत्वपूर्ण कार्य में निरीक्षक अमित तिवारी थाना प्रभारी सिटी कोतवाली साइबर सेल संरक्षण आरक्षक हेमंत यादव और टीम सीसीटीएनएस प्रधान आरक्षक विनोद सिंह कमलेश श्रीवास नारायण देवांगन आरक्षक स्वाति साहू सीसीटीएनएस आदि शामिल हैं।

आमजनों को किया आगाह 
समय के साथ साइब ठग भी नया नया तरीका अमल में ला रहे हैं। जिसमें फेसबुक के माध्यम से लोगों को अपने भरोसे में लेकर क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड बंद होने की गलत सूचना देकर बिटकॉन के जरिए भी लोगों को ठगी किया जा रहा है। इसके अलावा साइबर ठगों द्वारा एक अनोखा तरीका निकाला गया है।

जिसमें कई लोगों के खाते में रुपए भेज कर संबंधित व्यक्ति को फोन कर उनके खाते में गलती से रुपए चले जाने का झांसा देते हैं। और उसे अपने भरोसे में लेकर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। 

इन परिस्थितियों में प्रार्थी को तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 का कॉल कर अपनी समस्या बताते साइबर पुलिस पोर्टल में माध्यम से तत्काल ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने एवं निकटतम थाने में जाकर तुरंत सूचना दर्ज कराने साइबर ठगी का अहसास होने पर ठग का फोन अथवा उसके भेजे गए मैसेज पर किसी भी प्रकार का रिप्लाई न करने हेतु अपील किया गया है।


अन्य पोस्ट