बलौदा बाजार

मार्ग किनारे नालियां जाम, वार्डवासियों ने शिवसेना से मांगी सहायता
24-May-2023 3:28 PM
मार्ग किनारे नालियां जाम, वार्डवासियों ने शिवसेना से मांगी सहायता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 24 मई। नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री वार्ड वासियों ने शिवसेना जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु को ज्ञापन सौंपा था जिसमें बताया गया था कि पटपर मुख्य मार्ग किनारे 3.5 फिट गहरा नाली बना है जो कई महिनों से सफाई नहीं होने के वजह से जाम पड़ा है।

 हल्की बारिश में ही नाली का पानी सडक़ों में बहने लगता है व कुछ लोगों के घरंो में चला जाता है साथ ही नाली के ऊपर स्लैब (ढक्कन) नहीं लगने से मवेशी गिर जाते हैं छोटे बच्चों की चिंता बनी रहती है इस विषय में 2 महीनें पहले नगर पालिका मुख्य अधिकारी व स्थानीय पार्षद को ज्ञापन के माध्यम से सुचित किया गया था, पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है, इसपर गोवर्धन यदु ने तत्काल नाली का निरीक्षण कर शिव सैनिक और वार्ड वासियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां अनुविभागीय अधिकारी नरेंद्र बंजारा के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर इस विषय पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई।

 यदु ने बताया कि नगर पालिका परिषद का सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है बीते दिनों हमनें टोल फ्री नंबर निदान 1100 पर 24 घंटे के अंदर सफाई होने की सुविधा लागू करने की मांग व नगर के विभिन्न चौक चौराहा के किनारे कूड़ा दान रखें जाने की मांग कर रहे हैं जिस पर हमें अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाईं है, अगर उक्त विषय पर संज्ञान नहीं लिया गया तो शिवसेना वार्ड वासियों को लेकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर जिला सह सचिव कामता प्रसाद निर्मलकर, नगर सचिव गुलशन सेन, संतोष सेन्डे, शशांक बंजारे, गिरवर यदु, कुमार सांवरा, अरुण सांवरा, कमलेश भारद्वाज, सतीश साहू आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट