बलौदा बाजार

सीएम ने रीपा के विभिन्न यूनिटों का किया अवलोकन, समूह की महिलाओं से चर्चा
15-May-2023 4:06 PM
सीएम ने रीपा के विभिन्न यूनिटों का किया अवलोकन, समूह की महिलाओं से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार-भाटापारा, 15 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम कडार में नवनिर्मित रीपा के विभिन्न यूनिटों का अवलोकन करने पहुँचे।

उन्होंने सबसे पहले मसाला निर्माण यूनिट में पहुँचकर संचालित करने वाली ओम साईं राम स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। इतरा धीवर ने मुख्यमंत्री को बताया- अभी तक हम लोग 50 हजार रुपये का मिर्च मसाले बेच चुके हैं। उक्त मसाले में हल्दी,मिर्ची एवं धनिया शामिल है

गौठान में ओम साईं राम स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा ही वर्मी कंपोस्ट निर्माण कर रहे हंै। अभी तक 1 लाख 20 हज़ार रुपये का बिक्री कर चुके है, समूह में कुल 11 महिला सदस्य जुड़े हुए हंै।


अन्य पोस्ट