बलौदा बाजार

सीएचसी कसडोल में नर्सों का सम्मान
14-May-2023 8:40 PM
सीएचसी कसडोल में नर्सों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता   
लवन, 14 मई।
बलौदाबाजार जिले के  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस अस्पताल के सभी नर्सिंग स्टाफ के साथ मनाया गया। 

इस दौरान फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती लगाकर एवं कोरोना ड्यूटी में शहीद हुए साथी को श्रद्धांजलि दी गई।

बीएमओ डॉ ए एस चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में नर्सों को सम्मानित कर उनके कार्यों की सराहना की।

कार्यकम में डॉ. ए एस चौहान खंड चिकित्सा अधिकारी कसडोल, सुरोधनी विश्वास, भारती महिलांगे, रामकली सोनी, ललिता कश्यप, कांति भार्गव, लक्ष्मी सेन, कल्याणी वर्मा, सगनी मरावी, विशाखा वर्मा, अंजली मिश्रा, अभिलाषा, भानमती, रामगोपाल साहू, अनुपमा चौहान, राजेश्वरी साहू, रानी पटेल, गंगोत्री यादव, भावना और सभी स्टॉफ उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट