बलौदा बाजार

शराब घोटाला के विरोध में भाजपा ने सीएम-आबकारी मंत्री का पुतला फूंका
13-May-2023 8:15 PM
शराब घोटाला के विरोध में भाजपा ने सीएम-आबकारी मंत्री का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 13 मई। भूपेश सरकार के संरक्षण में ऊसके दलालों के द्वारा 2000 करोड रुपए से भी ज्यादा छत्तीसगढ़ की सरकार को चपेट लगाए जाने के विरोध में भाजपा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का गोविंद चौक में पुतला दहन किया गया बड़ी तादाद में उपस्थित कार्यकर्ता गण रामसप्ताह चौक से जुलूस के रूप में इन दोनों नेताओं के पुतले को लेकर नगर भ्रमण करते हुए गोविंद चौक पहुंचे जहां इन दोनों कांग्रेस के नेताओं का पुतला फूंका गया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनेदर सिंह सोनी ने कहा कि जो सरकार आज से साढ़े चार वर्ष पहले सत्ता पाने के लिए गंगाजल को हाथ में लेकर शराबबंदी की बात कर रही थी आज वही सरकार गली-गली में न केवल बिकवा रही है अपितु अपने दलालों के द्वारा बिना लाइसेंस एवं बिना परमिट के उनके गोदामों से सीधा छत्तीसगढ़ की शराब दुकानों से शराब बिकवा कर लगभग 2000 करोड से भी ज्यादा प्रदेश सरकार को नुकसान पहुंचाया है जाहिर है यह बिना सरकार के सहयोग के बगैर संभव नहीं है।

आज केंद्र सरकार की एजेंसी ई डी अगर छापामार कार्रवाई नहीं करती तो यह घोटाला भी उजागर नहीं होता। इस शराब घोटाले में अनवर ढेबर नाम का ऐसा व्यक्ति पकड़ में आया जो ना तो जनप्रतिनिधि  है और ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी किंतु वह इन दोनों की कड़ी बना हुआ था अभी 4 दिन की ईडी की गिरफ्त में आने के बाद धीरे-धीरे कई और चेहरे बेनकाब  होंगे।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सुदामा मंधान जिला मंत्री महाबल बघेल महामंत्री योगेश अनंत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील यदु विधायक प्रतिनिधि आशीष जायसवाल युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष टोडर पार्षद पुरुषोत्तम यदु,व्यास  यदु, उमाशंकर वर्मा, नारायण साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं  उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट