बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 9 मई। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खोखली में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर साधुदास द्वारा भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा स्थापित व अनावरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में सदस्य निगम मंडल सतीश अग्रवाल ने बाबा साहेब की छाया की पूजा अर्चना किया श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए देश के लिए उनके द्वारा किऐ गये योगदान को याद करते हुए नमन किया।
सतीश अग्रवाल ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर एक भारतीय न्यायविद अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे, जिन्होंने शोषितों और वंचित लोगों के अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया व भारतीय संविधान का रूप रेखा तैयार करने के लिए उनका योगदान अतुलनीय है, उन्हें आधुनिक भारतीय इतिहास में प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक माना जाता है। एक सुधारक के रूप में उनकी उपलब्धियों ने उन्हें कई इतिहासकारों और टिप्पणीकारों द्वारा, भारतीय संविधान के पिता मानते हैं, दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी (सरपंच), ब्रिजलाल मिरी, रमेश मिरी (भंडारी), भूखा राम मिरी, घोर सिंह बारले, दीपक भरद्वाज, विवेक मिरी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।