बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 8 मई। भाटापारा नगर के रेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद के नेतृत्व में जिला ईकाई की विशेष बैठक रखी गई, जिसमें जिलेभर के पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक को सभी पदाधिकारियों ने संबोधित किया। साथ ही आगामी तोड़ो यात्रा मोर्चा की तैयारी पर रोड रुट की रुपरेखा तैयारियों को लेकर विशेष चर्चा की गई। ज्ञात हो कि मई के अंतिम सप्ताह में प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न विधानसभाओं में तोड़ो यात्रा मोर्चा निकाली जाएगी, जिसकी तैयारी जोरों पर है। बलौदाबाजार-भाटापारा समेत कसडोल विधानसभा में भी शिवसेना के चुनावी रथ का आगमन होना है, जिसके चलते जिला, विधानसभा, ब्लाक, नगर ग्रामीण स्तर के पदाधिकारियों को अहम जिम्मेदारी दी गई। इस बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष समेत जिला महासचिव कृष्णा यादव, जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु,हिरामणी यदु, सहसचिव कामता प्रसाद निर्मलकर, कसडोल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. एवन टंडन,पलारी ब्लाक अध्यक्ष डॉ भुपेंद्र बांधे, उपाध्यक्ष शंकर मनहरे, सिमगा ब्लाक सचिव रामविलास साहू, सहसचिव राजु मानिकपुरी, उपाध्यक्ष आत्माराम नेताम, ज्ञानसिंह सागरवंशी, सलाहकार योगेश वैष्णव, ग्राम अध्यक्षों में साहिल मंडावी, प्रेमनारायण यदु, गुलशन सेन, संतोष शेन्डे, गिरवर यदु, शशांक बंजारे, आगाज नेताम, विकास मंडावी , ओंकार यादव , वासुदेव ध्रुव, भानु नेताम, आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।