बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 8 मई। ग्राम पंचायत धुर्राबांधा गांधी चौक युवा समिति के द्वारा इस वर्ष गर्मी तेज़ होने के कारण पानी की कमी को देखते हुए गांधी चौक के युवा साथियों ने मिलकर एक बोर में 200सौ फीट गहरा होने के बाद भी पानी की समस्याएं बढऩे लगी थी। लेबल बहुत ही कम होने लगा था इसी को देखते हुए सभी युवाओं के सहयोग से 200 की जगह 250 फीट तक किया।
20 पाइप पहले डला था। लेबल की कमी को देखते हुए 5 पाइप डाल कर बोर को चालू किया जिससे अब ग्रामीण जनो को एवं गांव के तालाब को नई जिंदगी पानी के रूप में मिल रहे हैं।
साथ ही सभी युवाओं ने एक विचार रखते हुए कहा की हर एक महीने में एक बार साफसफाई करनें की बात कहा गया। उक्त कार्य में, कन्हैया वर्मा, कामता वर्मा, कृपा राम वर्मा, घनश्याम वर्मा , तेज राम वर्मा, खेलन वर्मा, भुरु वर्मा, मुकेश वर्मा कोमल वर्मा, नागेश्वर वर्मा, दुर्गेश वर्मा, दिलेश्वर वर्मा, हेमंत वर्मा, जगदीश वर्मा, गितेश वर्मा, साथ साथ गांधी चौक युवा समिति के लोग शामिल रहे।