बलौदा बाजार

चाकू लेकर मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार
07-May-2023 10:32 PM
चाकू लेकर मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 7 मई। धारदार चाकू लेकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी कमल कुमार यादव थाना भाटापारा शहर उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि तीन लडक़े रोड में गाली-गलौज कर रहे थे। जिसे मना किया तो गालियां दे रहे हैं। इसके बाद  सौरभ ध्रुव,  अंकुश, संदीप वैष्णव सभी निवासी भाटापारा कम्प्यूर सेंटर के अंदर जबरन प्रवेश कर गालियां देने लगे। मना करने पर सौरभ , अंकुश व संदीप वैष्णव तीनों मिलकर दानवीर साहू को हाथ मुक्का से मारपीट किया।

इसी दौरान सौरभ ने अपने पेंट की जेब से चाकू निकालकर दानवीर साहू को मारा, जिससे दानवीर का बैग छेद हो गया है और बोलने लगे कि तुम शिकायत करोगे तो तुमको जान से मार देंगे की धमकी देते हुए भाग गये। रिपोर्ट पर प्रकरण सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है।

विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी सौरभ से पूछताछ करने पर अंकुश एवं संदीप वैष्णव के साथ एस कम्प्यूटर में जबरन प्रवेश कर गाली गलौज कर एक साथ मिल कर चाकू मार पीट करना स्वीकार किया। प्रकरण में 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई है।

आरोपी सौरभ से घटना में प्रयुक्त धारदार चाक़ू को जब्त किया गया एवं दो आरोपियों सौरभ ( 18 साल 01 माह) और अंकुश  (19 साल 11 माह)को  शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट