बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 मई। जिले के चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल बलौदाबाजार में पूर्व विधायक व समाजसेवी अधिवक्ता पं. बंशराज तिवारी की 98वीं जन्मजयंती पर आयोजित 17वें नि:शुल्क रोग परीक्षण एवं उपचार शिविर का सफल आयोजन हुआ।
शिविर का शुभारम्भ उनके बड़े पुत्र अशोक तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के संचालक डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि कुल 335 मरीजों ने पंजीयन करवाया, 34 मरीजों का परीक्षण के दौरान हीड्रोसिल, बवासीर, हर्निया, भगंदर की सर्जरी एवं मुफ्त दवा वितरण किया गया, साथ ही 29 मरीजों की सोनोग्राफी, 55 मरीजों की खून जाँच की गई।
मरीजों की जाँच एवं सर्जरी डॉ. नितिन तिवारी लैप्रोस्कोपी सर्जन, डॉ. गीतिकाशंकर तिवारी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ. नरेंद्र कर्ष अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. मुकेश जैन, डॉ. आकांक्षा ग्रेवाल दंतरोग विशेषज्ञ, ऑप्टोमेट्रिस्ट रावेन्द्र शर्मा नेत्र रोग द्वारा किया गया।
पैथालॉजिस्ट संजय पाण्डेय नेहा मेडिकल के संचालक अभिषेक तिवारी एवं अस्पताल के समस्त कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया।
शिविर के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए डॉ. नितिन तिवारी ने सभी मरीजों उनके परिजनों सहयोगियों एवं मिडिया साथियों का आभार व्यक्त किया।