बलौदा बाजार

कई गांवों में पीने के पानी की समस्या, डेढ़ किमी दूर से लाना पड़ रहा
07-May-2023 3:02 PM
कई गांवों में पीने के पानी की समस्या, डेढ़ किमी दूर से लाना पड़ रहा

गिनती के चल रहे हैंडपंपों में सुबह से रात तक लगती है कतार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदा बाजार, 7 मई। 
ग्राम मुंडा अंचल के कई गांव में पीने के पानी की समस्या है। भारी गर्मी में लोगों को डेढ़- दो किलोमीटर से पानी आना पड़ रहा है। डोटोपार, लाहोद, सुढेला, बिटकुली, मुंडा सहित ऐसे कई गांव हैं, जहां भीषण गर्मी के दिनों में लोगों को पीने के पानी के लिए दिन-रात एक करना पड़ रहा है। महिलाएं देर से पानी लेकर आती है, वहीं कई नल जल योजना के निर्माण शो पीस बने हुए हैं।

मेन रोड पर स्थित मुंडा में भी पिछले 15 दिनों से पानी की समस्या से सडक़ पार वासी काफी परेशान हैं। नल जल योजना अभी बंद पड़ी है। महिलाओं की भीड़ उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप हैंडपंप के पास रहती है। 

इधर, मुंडा में वार्ड 4 के मेलाराम रजक द्वारा अपने निजी ओर से 30-40 परिवार को पानी दिया जाता है। अफसर क्षेत्र को ड्राई जोन बताते हैं। कहते हैं कि वो ज्यादा काम नहीं आएगा।
 हालांकि, सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा ने कहा कि अति शीघ्र लोग लोगों को नल जल योजना से पानी मिलना प्रारंभ हो जाएगा।

डोटोपार 1600 की आबादी एक ही हैंडपंप पर निर्मित है 
मेन रोड पर स्थित समस्था ग्राम पंचायत डोटोपार में 16 साल की जनसंख्या में 12 वार्ड के लोग निवासरत हैं। गाव बस्ती से लगे एक से डेढ़ किलोमीटर दूर तिगड्डा चौक पर स्थित गांव के एकमात्र हैंड पंप के पास तडक़े सुबह से ही पानी लेने के लिए महिलाओं और पुरुषों की भीड़ इक_ा हो जाती है।

सरपंच प्रतिनिधि दवा दोवाराम यादव ने बताया कि वह खुद मोटरसाइकिल से डिब्बा में भर कर पानी ले जाते हैं। गांव में 7 से 8 हैंडपंप है पर तिगड्डा चौक के हैंडपंप पर ही पूरे गांव वासी निर्मित रहते हैं। इसके अलावा एक दो और हैंडपंप है। जिसमें पानी नहीं के बराबर निकलता है। इसमें कुछ वार्ड के लोग ही उपयोग करते हैं 

सुढेला 18 वार्ड के लोगों के लिए 2 हैंडपंप और एक टंकी 
इसी तरह ग्राम पंचायत सुढेला का भी हाल है। चार हजार की आबादी वाले इस गांव में 18 वार्ड के लोग निवासरत हैं। इस गांव के लोग राम कुमार रजक ने घर के पास स्थित हैंडपंप महामाया मंदिर के पास स्थित हैंडपंप और रामसागर तालाब के पास बनाया गई छोटी टंकी पर ही निर्मित है। हैंड पंप के पास तडक़े सुबह से ही महिलाओं से लेकर छोटे बड़े बुजुर्ग तक साइकिल व मोटरसाइकिल में डिब्बों में भर कर पानी ले जाते हैं।

ग्राम पंचायत के उपसरपंच दुलेश्वर सिंह पैकरा ग्राम प्रमुख पंचराम रजक ने बताया कि गर्मी के दिनों में महिलाओं को हैंडपंप में घंटों इंतजार करना पड़ता है।

लाहोद 12 हैंडपंप में से तीन ही चालू नहीं बिछाई पाइपलाइन 
बलौदाबाजार विकासखंड की बड़ी ग्राम पंचायत लाहोद की जनसंख्या 9000 से अधिक है। यहां भी पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। यहां 12 हैंडपंपों में से 3 हैंड पंप पर ही यहां के लोग निर्मित हैं। बस स्टैंड सडक़ पार में बनी पुरानी टंकी से पानी की सप्लाई सडक़ पार और हाई स्कूल तक ही सीमित है। बस्ती में पानी की सप्लाई नहीं हो पाती है। दशहरा मैदान के पास बड़ी पानी टंकी बनाई गई, पर एक साल में पाइप लाइन का विस्तार नहीं किया गया है। बस्तीपारा के ग्रामों को हडबांधा तलाब के पास स्थित हैंडपंप जाना पड़ता है सरपंच महेंद्र डेहरिया ने बताया पाइप लाइन का विस्तार नहीं किया गया है।

एनीकट से टंकी को भरेंगे-एसडीओ 
 इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ श्री ध्रुव का कहना है कि ड्राई एरिया है। हैंडपंप ज्यादा काम नहीं करेगा। अहिलदा पंडरिया समूह जल प्रदाय योजना के तहत 44 गांवों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत ताराशिव के निकट से पानी टंकी को भरा जाएगा। अभी इसमें समय लगेगा।


अन्य पोस्ट