बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 मई। सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीते कई दिनों से वाहन चोर गिरोह जमकर सक्रिय हैंं। जिसके द्वारा खाली स्थान पर खड़ी दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की धड़ल्ले से चोरी की जा रही है। चार पहिया वाहनों की चोरी नहीं कर पाने पर चोर द्वारा वाहन का कांच तोडक़र बैटरी स्टेपनी टायर और अन्य सामानों की चोरी कर रहे हैं। जिससे लोगों में भय व्याप्त है।
नगर के अधिकांश चौक चौराहों में पुलिस विभाग द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। बावजूद इसके नगर में चोर गिरोह का आतंक इतना बढ़ चुका है कि लोगों की नींद गायब है। घर के बाहर पार्किंग स्थल या खुले स्थान पर चार पहिया वाहन खड़ी करने के बाद भी वाहन मालिक रात में कई बार उठकर वाहन की सलामती की पुष्टि कर रहे हैंं।
नगर के लवन रोड स्थित निवासी सौरभ इंजीनियरिंग के संचालक सतीश साहू ने बताया कि वह बीते कई साल से अपनी मालवाहक बोलेरो मैक्सी पिकअप क्रमांक सीजी 22 एच 1161 को घर के सामने किसान राइस मिल के अंदर खड़ी करते हैं। बीते शुक्रवार को भी वे अपने वाहन को किसान राइस मिल के अंदर खड़ी की थी।
तीन-चार दिनों तक बारिश की वजह से वाहन की आवश्यकता नहीं पड़ी, परंतु जब बुधवार 3 मई को कार्यवश वाहन निकालने पहुंचे तो अज्ञात चोरों ने वाहन के सामने का मुख्य शीशा तोडक़र वाहन के अंदर बैटरी स्टेपनी और अन्य सामानों की चोरी कर ली थी।
घर के सामने खड़ी दोपहिया चोरी
सतीश साहू ने सिटी कोतवाली जाकर इसकी मौखिक सूचना दर्ज कराई है। इस प्रकार एक अन्य घटना में बलौदा बाजार वार्ड क्रमांक 07 लटुआ रोड पुरानी बस्ती प्रकाश गिलहरी ने बताया कि वह राजेंद्र किराया भंडार में कार्य करते हैं। मंगलवार 2 मई की रात्रि 10 बजे से किराया भंडार मालिक संदीप साहू से उसकी सिल्वर कलर की 2 पहिया मोटरसाइकिल प्लैटिना क्रमांक सीजी 04 सीक्यू 9458 को लेकर अपने घर आ गए थे।
प्रकाश ने मोटरसइकिल का हैंडल लॉक कर उसे घर के सामने खड़ी कर दिया था बुधवार 3 तारीख को सुबह जब वह बाहर निकल कर देखें तो मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया था मोटरसाइकिल चोरी की जानकारी प्रकाश ने मोटरसाइकिल मालिक संदीप साहू को दी। जिसके बाद संदीप साहू तथा प्रकाश ग्रितलहरें ने सिटी कोतवाली जाकर मोटरसाइकिल प्राथमिकी दर्ज कराई।