बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 6 मई। भाटापारा ग्रामीण थाने की पुलिस सट्टा खिला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1820 रुपए नगद, एक मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेतराम साहू अपने गैरेज में मोबाइल पर सटटा लिखने/लेने की सूचना पर हमराह स्टॉप के घेरा बंदी कर आरोपी नेतराम साहू पिता संजय साहू उम्र 28 वर्ष साकिन तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक कोरा कागज जिसमें रुपए और अंक लिखा हुआ, एक नग सट्टा पट्टी एक डांट पेन, नगदी रकम 1820 रुपए, एक नग मोबाइल ओप्पो ।15 ब्लू रंग को जब्त किया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 4 (क) सार्वजनिक जुआ एक्ट, 6 छग जुआ प्रतिषेध अधि. का घटित करना पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।