बलौदा बाजार

दबंगों का खौफ, ग्रामीण क्षेत्र के विक्रेताओं को खदेड़ा बाजार से
15-Apr-2023 2:25 PM
दबंगों का खौफ, ग्रामीण क्षेत्र के विक्रेताओं को खदेड़ा बाजार से

बस स्टैंड के पीछे दुकान लगाने मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 अप्रैल।
बलौदाबाजार के सब्जी बाजार में कुछ दबंगों का खौफ लगातार जारी है। उनके द्वारा सब्जी बेचने बाहर से पहुंचे छोटे विक्रेताओं से दुकान लगाने के एवज में राशि वसूली व मारपीट किए जाने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है। इन दबंगों का नया कारनामा एक बार फिर सामने आया है। उनके द्वारा दबंगई करते हुए पिछले करीब 15 20 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र से यहां आकर सब्जी विक्रय करने वाले लोगों को डरा धमका कर बाजार से भगा दिया गया है।

मजबूरी में ऐसे सभी दुकानदार नया बस स्टैंड के पीछे खूबचंद बघेल गार्डन के सामने छोटे तिकोने स्थान पर दुकान लगाने मजबूर हैं। इसके चलते यहां यातायात में व्यवधान भी उत्पन्न हो रहा है। यह स्थान नगरपालिका कार्यालय से महज 50 मीटर दूरी पर स्थित है। इसके बावजूद पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

विदित हो नगर पालिका द्वारा 15 16 वर्ष पूर्व बनाए गए चबूतरो का आवंटन नहीं किए जाने के चलते सब्जी विक्रेता भेसा पसरा जाने वाले सक्रिय मार्ग के दोनों और अपनी दुकानें लगाते आ रहे हैं। यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से भी सब्जियों का उत्पादन करने वाले छोटे सब्जी विक्रेता दूर के ग्रामों से सब्जी लेकर विक्रय करने पहुंचते हैं।

दबंगों द्वारा मनमर्जी करते हुए उनसे दुकान लगाने के एवज में राशि वसूलते हैं। वहीं जब मामले की शिकायत कुछ गरीब सब्जी विक्रेता द्वारा किए जाने की जानकारी इन दबंगों को मिली तो उनके द्वारा ऐसे सब्जी विक्रेताओं के लिए फरमान जारी कर उनके साथ दुव्र्यवहार करते हुए सब्जी बाजार से ही खदेड़ दिया गया। इसके चलते पिछले 3 दिनों इससे एक दर्जन से भी अधिक सब्जी विक्रेता पुराना बस स्टैंड के पीछे गौरव पथ पर हाई स्कूल मार्ग संगम के छोटे तिकोने स्थान पर अपनी दुकान लगाने मजबूर हैं। इनमें से अधिकांश सब्जी विक्रेता 18 19 किलोमीटर दूर मेकरी, करही, अथवा शिवनाथ नदी के किनारे सब्जी का उत्पादन करने वाले ग्रामीण हैं। दबंगों द्वारा इन्हें खदेड़ दिए जाने से इन विक्रेताओं के समक्ष रोजी-रोटी का संकट भी उत्पन्न हो गया है।

सब्जी विक्रेता कर रहे लोगों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दोपहर बाद सब्जी विक्रय करने ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। पिछले 10 से 15 वर्षों से लगातार या क्रम उनके द्वारा किया जा रहा है। परंतु अब कुछ लोगों के द्वारा उन्हें दुकान लगाने से मना कर दिया गया है। जिसके चलते हुए छोटे से स्थान पर अन्यत्र दुकान लगाने मजबूर हैं। विक्रेताओं ने नगरपालिका व पुलिस प्रशासन से ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें सब्जी बाजार में यथावत दुकान लगाने देने की मांग किया है।
 


अन्य पोस्ट