बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 अप्रैल। ग्राम सुहेला बिलाईडबरी और गोदरी के बीच बन रही सडक़ में अनियमितता की शिकायत पर गुरुवार को पीडब्ल्यूडी भाटापारा एसडीओ डीआर कौशिक मौके पर पहुंचे ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई।
गुरुवार को वर्षा कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर को जमकर फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि मैंने ठेकेदार को दो बार नोटिस दिया था, इसके बाद भी गुणवत्ताविहीन काम हो रहा है। निर्धारित मापदंड में काम नहीं हुआ तो रोक लगा दी जाएगी।
एसडीओ कौशिक ने स्वयं सडक़ की चौड़ाई का नाप लेने के बाद पहले मुरूम डालकर एस्टीमेट के अनुसार सडक़ की चौड़ाई बढ़ाने के बाद ही डब्ल्यूबीएम करने निर्देश दिए। उन्होंने सडक़ की चौड़ाई को औसत 8 मीटर होना बताते हुए कहा कि जब तक ठेकेदार सही तरीके से सडक़ में रोलिंग और पानी तराई नहीं कराएगा उसका बिल नहीं बनाया जाएगा।
बिलाईडबरी सरपंच रामनिवास देवदास और गोदरी सरपंच जितेन गहरे ने जीर्ण शीर्ण 18 नंबर पुल को बनाने की मांग की जिस पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ ने कहा कि पहले सडक़ की चौड़ाई सही हो जाए उसके बाद व्यवस्था बनाई जाएगी।
जनप्रतिनिधियों ने दी काम बंद करने चेतावनी
ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार को सांसद प्रतिनिधि आनंद यादव विधायक प्रतिनिधि गोपी साहू ने पीडब्ल्यूडी एसडीओ को सडक़ की चौड़ाई काफी कम होने बनाए गए पुलिया में कम पाइप डाले जाने तथा सडक़ पर रोलिंग एवं पानी तराई नहीं होने संबंधित अनियमितता की शिकायत करते हुए गुरुवार को काम बंद करवा देने की चेतावनी दिया था। मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि तो गोपी साहू ने कहा कि विधायक प्रमोद शर्मा द्वारा उक्त गांव में आवागमन की समस्या को देखते हुए सडक़ की सुकृति कराई थी परंतु ठेकेदार द्वारा अत्यंत स्तर हीन काम कराया जा रहा है।