बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 अप्रैल। कोविड के प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने गुरुवार की शाम कोविड से निपटने तैयारियों का जायजा लेने जिला मुख्यालय स्थित मंडी कोविड हॉस्पिटल पहुँचे। उन्होंने हॉस्पिटल में पहुँचकर उपकरणों एवं तैयारियों में संबध में स्वास्थ्य विभाग तैयारियों की समीक्षा एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
इस दौरान श्री बंसल ने मरीज का ट्रैकिंग,आईसीयू, जनरल वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर विस्तृत जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज से 20 बिस्तर आईसीयू को पुन: प्रारंभ कर दिया गया है एवं डॉक्टरों की पूरी टीम की ड्यूटी लगा दी गई है ताकि किसी भी तरह आपात स्थिति से निपट सके।
श्री बंसल को बताया कि यदि बिस्तर को बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो कुछ घण्टो में ही हम 68 बिस्तर आईसीयू रेड़ी कर सकतें है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,एसडीएम रोमा श्रीवास्तव,लोकनिर्माण विभाग ईई टीसी वर्मा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवं टीम एवं आला अधिकारी गण उपस्थित थे।
जिले में 5 ऑक्सीजन प्लांट हैं जिसमें जिला अस्पताल में दो क्रमश: एक हज़ार और दो सौ एल पी एम के हैं। जबकि मंडी कोविड अस्पताल में 5 सौ एलपीएम का प्लांट स्थापित है। इसी प्रकार कसडोल में 166 और भाटापारा में 500 एलपीएम का प्लांट है जो सभी चालू हैं।
ऐसे ही जिला अस्पताल और मंडी कोविड अस्पताल सहित सभी सी एच सी में वेंटिलेटर उपलब्ध हैं जिले में कुल 43 वेंटीलेटर हैं। जबकि ऑक्सीजन बेड जिला अस्पताल में 93,मंडी में 120 एवं सभी सी एच सी में 20-20 बेड हैं। आईसीयू बेड मंडी कोविड अस्पताल के में 19 और जिला अस्पताल में 8 जबकि एचडीयू बेड मंडी कोविड अस्पताल और जिला अस्पताल में 25-25 हैं।
जिले में वायरोलॉजी लैब सक्रिय है जहाँ आरटीपीसीआर की जाँच उपलब्ध है इसके साथ ही एंटीजन भी किया जाता है। दवाइयों का भंडार भी पर्याप्त और सभी आवश्यक दवाइयों से युक्त है। इसके साथ ही जिले को प्रतिदिन 130 कोरोना जांच का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें से 100 आरटीपीसीआर एवं 30 एंटीजन किया जाना है जिसकी कार्य योजना बना के क्रियान्वयन किया जा रहा है। उक्त टेस्ट में से 50 जिला अस्पताल में और 10-10 सी एच सी पर किया जा रहा है। विकासखंडों से सैंपल परिवहन की व्यवस्था की गई है सिमगा तथा भाटापारा और लवन कसडोल के सैंपल एक ही माध्यम से लाए जा रहे हैं जबकि पलारी द्वारा सीधे जिला अस्पताल में सैंपल भेजा जा रहा है। वायरोलॉजी लैब पूरी तरह से कार्यरत है। जिले में 24 हजार आरटीपीसीआर किट और 12 हजार एंटीजन किट उपलब्ध है।