बलौदा बाजार

मोहभट्टा की ग्राम सभा में संयंत्र न लगाने का प्रस्ताव पारित
09-Apr-2023 9:16 PM
 मोहभट्टा की ग्राम सभा में संयंत्र न लगाने का प्रस्ताव पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 9 अप्रैल। ग्राम मोहभट्टा में लगभग 200 एकड़ में रामा मेटल्स एन्ड एनर्जी नामक सयंत्र प्रस्तावित है, इसके लिए संयंत्र प्रबंधन ग्राम पंचायत से एनओसी की मांग कर रहा है। जिसे लेकर 6 अप्रैल को ग्राम पंचायत भवन के पास गाँव के संयंत्र नहीं लगने देने के विषय में कुछ पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों में विरोध दर्ज कराया गया था और 7 अप्रैल को पंच सरपंच व सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में ग्रामसभा का आयोजन पंचायत भवन के सामने किया गया।

ग्रामसभा में 16 पंचों में 10 पंच व सरपंच ने खुले मंच से संयंत्र को एनओसी नही देने की बात कही जबकि उक्त बैठक में 6 पंच अनुपस्थित रहे तथा ग्रामीणों ने भी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया कि मोहभट्टा में संयंत्र खोलने के लिए पंचायत के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र न दिया जावे।

वहीं ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम लिखित आवेदन प्रस्तुत कर उक्त संयंत्र को मोहभट्टा में नहीं खुलने देने की मांग पर भी राय बनी। ग्रामीणों का कहना है कि संयंत्र स्थापित होने क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण बढ़ेगा साथ ही साथ खेती करना मुश्किल हो जाएगा, जो हाल सिलतरा और उरला का हुआ है, वैसा ही हाल मोहभट्टा का हो जाएगा, जो होने नहीं देंगे।

वहीं दूसरी ओर सिमगा एसडीएम आशीष कर्मा ने संयंत्र को एनओसी नहीं दिए जाने पर सरपंच व सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।


अन्य पोस्ट