बलौदा बाजार

पांच दिवसीय रामायण समारोह में शामिल हुए जिपं अध्यक्ष
08-Apr-2023 3:25 PM
पांच दिवसीय रामायण समारोह में शामिल हुए जिपं अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 8 अप्रैल।
बलौदा बाजार भाटापारा के विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम सकलोर में पांच दिवसीय रामायण समारोह के शुभारंभ के अवसर पर भगवान श्रीराम से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा अपने कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में उपस्थित होकर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने भगवान श्री राम के प्रतिमा में पुष्प हार व श्रीफल भेंट कर भगवान श्री राम से आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भागीरथी वर्मा सरपंच मुनीराम वर्मा भानु प्रताप वर्मा उपसरपंच सुहेला जितेन्द्र वर्मा अध्यक्ष खपराडीह सोसायटी वामन साहू एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे। 

     
जिसके पश्चात ग्राम कुथरौद में भी पांच दिवसीय रामायण समारोह के शुभारंभ में उपस्थित होकर श्री राम का विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र में पांच दिवसीय रामायण समारोह के शुभारंभ होने से ग्रामीणजनों में हर्षोल्लास का वातावरण छाया हुआ है, रामायण समारोह का आनंद उठाने हेतु आसपास के ग्रामीण जन भी उपस्थित हो रहे हैं। और सुखद रामायण कथा का आनंद ले रहे हैं। ग्राम कुथरौद में आयोजित रामायण समारोह के अवसर पर अजय धुरंधर पूर्व सरपंच जितेन्द्र वर्मा, अध्यक्ष खपराडीह सोसायटी, भानु प्रताप वर्मा, उपसरपंच सुहेला बुधराम वर्मा, आशीष ध्रुव कमलेश सिन्हा किशुन वर्मा निराला कोसे तेजराम ध्रुव चेतन यादव सियाराम ढीमर गोपाल कोसे एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट