बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 3 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले दिन आज 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसी कड़ी में कलेक्टर रजत बंसल के दिशानिर्देश में भाटापारा और सिमगा विकास खंड के गांव-गांव जाकर सर्वेक्षण टीम जाकर सर्वे कार्य कर रही है। इसके साथ ही पूरे जिले में सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सर्वेक्षण में शामिल होकर प्रशासन का उत्साह बढ़ाया साथ ही अधिकारियों ने सर्वेक्षण का जायजा लेने गांव-गांव पहुँचकर टीमों का जायजा ले रहे है। कलेक्टर श्री बंसल ने प्रगणक दलों को पूरी गंभीरता से त्रुटि रहित सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सर्वेक्षण के लिए वार्ड पंचों की जिम्मेदारी, मकानों का नंबरिंग, सर्वे की प्रक्रिया, मोबाइल एप, पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री एवं मैनुअल एंट्री के बारे में आवश्यक निर्देश दिए हैं, तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )के दिशानिर्देश में भाटापारा और सिमगा विकासखंड में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है।
एसडीएम,जनपद सीईओ और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी सर्वे कार्य का निरीक्षण और मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रगणकों की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वे सर्वे कार्य सावधानी से सम्पन्न कराये। उन्होंने घरों में ऑयल पेंट से मोटे अक्षरों में नम्बरिंग करने, प्रपत्र के अलावा रजिस्टर में एंट्री कर जानकारी दर्ज करने, राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं, सरपंच, पंच, मितानिनों से सहयोग लेने, गाँव में सर्वे कार्य से पूर्व मुनादी कराने, राशनकार्ड, आधारकार्ड आदि दस्तावेज के आधार पर व्यक्ति की वास्तविक जानकारी को प्रपत्र में दर्ज करने, घरों के नम्बरिंग के साथ व्यक्ति का फोटो लेने, एप्प के अलावा हार्डकॉपी में जानकारी दर्ज करने आदि निर्देश दिए है।