बलौदा बाजार
शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 6 अप्रैल तक आमंत्रित
26-Mar-2023 7:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 26 मार्च। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिमगा आशीष कर्मा द्वारा छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के कंडिका 9(4) के प्रावधानों के तहत प्राथमिक कृषि साख समिति जांगड़ा अंतर्गत दावनबोड़ एवं बुचीपार, सकलोर अंतर्गत बुडग़हन, मोहरा अंतर्गत भालेसुर, फुलवारी अंतर्गत नेवारी, शिकारी केशली अंतर्गत गोरदी, हथबंद अंतर्गत उड़ेला, सिमगा अंतर्गत ढाबाडीह, विश्रामपुर अंतर्गत मर्राकोना, विश्रामपुर, लिमतरा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का आबंटन किया जाएगा। इसी प्रकार सिमगा विकासखंड अंतर्गत नवीन ग्राम पंचायत कुलीपोटा का गठन फलस्वरूप उक्त पंचायत में शासकीय उचित मूल्य दुकानों का आबंटन किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे