बलौदा बाजार

बुचिपार में रंगमंच का लोकार्पण
24-Mar-2023 3:21 PM
बुचिपार  में रंगमंच का लोकार्पण

भाटापारा, 24 मार्च। ग्राम बुचिपार में चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व के प्रथम दिवस पर जिला पंचायत मद एवम जनपद मद से निर्मीत रंगमच का लोकार्पण मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणुका अभिनव यदु जी ने किया कार्यकम की अध्यता आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष श्री टेकसिंग ध्रुव जी एवम विशिष्ट अतिथि जनपद सभापति श्री नरेश ध्रुव,सरपंच श्री भुवनेश्वर ध्रुव,उपसरपंच श्री नीलू गोकुल ध्रुव,पूर्व सरपंच मुरारी साहू,सुशील साहू,लोकेश साहू,गुड्डा धीवर,लेखु साहू,तानसेन साहू,धनुष साहू सीता राम,साहू मंगल एवम समस्त सम्मानित ग्रामीणजन मौजूद रहे ।


अन्य पोस्ट