बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 मार्च। बलौदा बाजार भाटापारा अंतर्गत कार्यरत बिहान योजना से जुड़ी महिला कर्मचारी एवं समूह की बहनों द्वारा अपने विभिन्न माँगों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपे।
बिहान योजना से जुड़े महिला बहनों के द्वारा अवगत कराया गया की वे विगत लंबे समय से बहुत कम मानदेय पर फील्ड वर्क कर रहे हैं जिससे उनकी कमाई का आधा पैसा आवागमन में ही खर्च हो जाता है। जैसी समस्याओं सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपे। जिसमें नियुक्ति पत्र प्रदान कर, नियमितीकरण करना, प्रतिमाह मानदेय देने, व मानदेय में वृद्धि करने,संबंधी मांग उनके द्वारा ज्ञापन में किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बिहान योजना की बहनों की मांग को शासन स्तर पर रखने का आश्वासन देते हुए उनका हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही। उक्त अवसर पर जिला बलौदा बाजार भाटापारा के एन आर एल एम बिहान योजना अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी महिला स्व सहायता समूह की बहने भारी संख्या में उपस्थित रहे।